बेंगलुरु में जगह-जगह लगे नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर, पुलिस को हटाने पड़े

Politics

नीतीश को बताया गया अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार

शहर में लगे पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। साथ ही बिहार के सुल्तानगंज पुल जिक्र किया गया है जो कि दो बार ढह चुका है। इसमें लिखा गया है कि अप्रैल 2022 और जून 2023 में पुल ढह गया। पोस्टर पर किसी पार्टी या फिर राजनेता ने अपना नाम नहीं लिखा है। इस बैठक में यह भी फैसला होना है कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

ओबीसी नेता के तौर पर नीतीश को आगे करने की तैयारी

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार की ही पहल पर हुई थी। इसके अलावा नीतीश कुमार ने विपक्ष को साथ लाने के लिए कई नेताओं से मुलाकात भी की थी। भाजपा ओबीसी कार्ड खेलने से नहीं चूक रही है। ऐसे में इसकी काट निकालने के लिए भी नीतीश कुमार एक चारा हैं। उनकी बड़े ओबीसी नेता के तौर पर पहचान है।

नीतीश को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पटना के बाद अब बेंगलुरु में हो रहे विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि इस महाजुटान में यूपीए की तरह ही सोनिया गांधी को विपक्षी गठबंधन का प्रमुख बनाया जा सकता है। इसके अलावा नीतीश कुमार को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा कई बार चल चुकी है। हालांकि नीतीश कुमार अब तक इस बात से इंकार करते रहे हैं।

Compiled: up18 News