आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव एमनपुरा के पास बने मुर्गी फार्म से दो चोर युवकों ने मुर्गी दाने की बोरियां चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार रिजवान खान निवासी मोहल्ला सुनट्टी कस्बा बाह का क्षेत्र के ही गांव एमनपुरा के पास मुर्गी फार्म बना हुआ है। मुर्गियों को खिलाने के लिए फार्म में मुर्गी दाने की बोरिया रखी हुई थी। आरोप है कि शुक्रवार की रात को चोरों द्वारा मुर्गी फार्म में रखी दाने की बोरियों को चोरी करके डो लिया। फार्म से दाने की बोरियां चोरी होने पर फार्म स्वामी ने पुलिस को शिकायत कर प्रार्थना पत्र देकर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी थी।
शनिवार को दो युवक बाइक पर मुर्गी के दाने की बोरियों को चोरी चुपके बेचने जा रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को चोरी हुए बोरियों को बेचने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से घेराबंदी कर दो युवकों को मुर्गी दाने की 8 बोरियां सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों चोर युवकों ने अपना नाम अंकुश कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी गांव विक्रमपुर रोड कस्बा बाह, एवं दीपक पुत्र सबोध सिंह निवासी गांव एमनपुरा थाना बाह बताया। शनिवार को पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा धारा 380, 411 में बांछित दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो अभियुक्त युवकों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार