कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हालिया चुनावों में कथित चीनी हस्तक्षेप की स्वतंत्र जाँच कराई जाएगी. इसके लिए नियुक्त जाँचकर्ता 2019 और 2021 के आम चुनावों से जुड़ी गोपनीय रिपोर्टों की समीक्षा करेंगे और भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए सुझाव देंगे.
कनाडा की विपक्षी पार्टियाँ इस मामले की सार्वजनिक जाँच कराए जाने की माँग कर रही थीं.
हालाँकि चीन ने चुनावों में किसी तरह के हस्तक्षेप से इंकार किया है और इन दावों को पूरी तरह निराधार और अपमान करने वाला क़रार दिया है.
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की ‘संप्रभुता’ को चुनौती देने वाली रिपोर्ट्स हैरान करने वाली हैं और एक कनाडाई के तौर पर ये हम पर हमले जैसा है.
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा काफ़ी समय से चीन के साथ ही ईरान और रूस की चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिशों से वाकिफ़ है और ये कोई नई समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा, “मैं एक विशेष स्वतंत्र जाँचकर्ता नियुक्त करने जा रहा हूं जिन्हें अधिकांश लोगों का समर्थन होगा और जो हस्तक्षेप से निपटने के लिए सुझाव देंगे और हमारे लोकतंत्र को सुदृढ़ करेंगे.”
जाँचकर्ता की नियुक्ति फ़िलहाल नहीं हुई है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में एक स्वतंत्र जाँचकर्ता को चुन लिया जाएगा.
Compiled: up18 News