14 फरवरी को अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: UAE राजदूत

National

अलशाली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा- “हम 14 फरवरी को होने वाले उद्घाटन का इंतज़ार कर रहे हैं…यह एक अभूतपूर्व दिन होगा. सहिष्णुता, स्वीकृति का जश्न मनाने और इस रिश्ते को और मजबूत करने का एक खास अवसर होगा.”

पिछले महीने स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था और इसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है.

राजदूत ने 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख ज़ाएद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाले भव्य समारोह की भी पुष्टि की है और बताया है कि वहां बड़ी संख्या में प्रवासी हिंदू जुटेंगे.

-एजेंसी