पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 103वें एपिसोड में किया हज से लौटीं मुस्‍लिम महिलाओं का जिक्र

National

उन्होंने कहा, “मन की बात में मुझे इस बार काफी संख्या में ऐसे पत्र भी मिले हैं जो मन को बहुत संतोष देते हैं. ये चिट्ठी उन मुस्लिम महिलाओं ने लिखी है जो हाल ही में हज यात्रा कर के आई हैं.”

“ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने हज की यात्रा बिना किसी पुरुष सहयोगी या मेहरम के बिना पूरी की है. ये संख्या 100-50 नहीं बल्कि चार हजार से ज्यादा है. ये एक बड़ा बदलाव है. पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम हज यात्रा करने की इजाजत नहीं थी. मैं मन की बात के माध्यम से सऊदी अरब सरकार का भी आभार व्यक्त करता हूं.”

“बिना मेहरम हज पर जा रही महिलाओं के लिए महिला कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई थी. बीते कुछ वर्षों में हज पॉलिसी में जो बदलाव किए गए हैं उनकी खूब सराहना हो रही है. हमारी मुस्लिम महिलाओं और बहनों ने इस बारे में काफी कुछ लिखा है. अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को हज पर जाने का मौका मिल रहा है.”

Compiled: up18 News