केरल के लिए पीएम मोदी ने किया करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

National

जानिए कोच्चि वॉटर मेट्रो की खासियत

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि साउथ एशिया की भी पहली वॉटर वॉटर मेट्रो है।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो पटरियों पर नहीं दौड़ेगी, बल्कि पानी पर चलेगी।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो में ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस से शहर के 10 आइलैंड्स जुड़ेंगे। शुरुआत में इसके दो रूट होंगे। पहला हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स होगा और दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड होगा।

⊛ फिलहाल कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस में 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ समय में यह प्रोजेक्ट जब पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो का किराया 20 रुपये से शुरू होगा। अधिकतम किराया 40 रुपये होगा।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो के लिए वीकली और मंथली पास भी बनेगा जिसकी कीमत 180 रुपये से 1,500 रुपये तक होगी।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो का टिकट ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो में यात्रा करने के लिए कोच्चि 1 कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो सर्विस 26 अप्रैल से सभी के लिए शुरू हो जाएगी और सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो की बोट्स में 100 यात्रियों की जगह होगी। हालांकि इसमें सीटें 50 ही होंगी।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो बोट्स में दिव्यांगों के लिए रैंप भी होगा।

⊛ कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट का कुल खर्चा 1,136.83 करोड़ रुपये होगा।

Compiled: up18 News