बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर दिल्ली में पीएम मोदी ने किया आदि महोत्सव का उद्घाटन

Exclusive

पीएम मोदी ने कहा, ”पहली बार देश ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मदिवस पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है. पहली बार अलग-अलग राज्यों में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी म्यूज़ियम खोले जा रहे हैं.”

पीएम मोदी की कही कुछ अहम बातें

देश की आज़ादी की लड़ाई में हमारे जनजातीय समाज ने बड़ी अहम भूमिका निभाई थी. दशकों तक इतिहास उन स्वर्णिम अध्यायों पर वीर-वीरांगनाओं के उन बलिदानों पर पर्दा डालने की कोशिशें होती रहीं. अब अमृत महोत्सव में देश ने अतीत के उन भूले-बिसरे अध्यायों को देश के सामने लाने का बीड़ा उठाया है. देश जब आख़िरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को अपनी प्राथमिकता देता है, तो प्रगति के रास्ते अपने आप खुल जाते हैं.

Compiled: up18 News