PM नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, गृह मंत्री से भी की चर्चा

National

गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। उनके साथ डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी थे। कहा जा रहा है कि मंत्रियों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है।
मोहन यादव के दिल्ली से लौटने कैबिनेट विस्तार की तारीख आ जाएगी। बड़े नेताओं से मिलने से पहले सीएम मोहन यादव ने गुरुवार की रात एमपी के सांसदों को भोज दिया था। उनके साथ भी एमपी की राजनीति पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर तमाम समीकरणों पर दिग्गज नेताओं के साथ चर्चा हुई है। इसमें क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार में रहे कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ लोगों पर भी गिर सकती गाज

दरअसल, इसके पहले की सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों दबदबा था। उनके कुछ समर्थक मंत्री चुनाव भी हार गए हैं। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से भी मंत्रियों की संख्या इस बार कैबिनेट में कम होगी। कहा जा रहा है कि उनके खेमे के संभावित चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर सीएम मोहन यादव के साथ चर्चा हुई है।

अमित शाह के साथ भी चर्चा

सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है। बातचीत के दौरान कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित नामों पर चर्चा हुई है। अमित शाह से सहमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मोहन यादव गए हैं। कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।

बड़े चेहरों को एडजस्ट करने की चुनौती

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के सामने चुनौती बड़े चेहरों को एडजस्ट करने की है। इनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह और रीति पाठक हैं। सवाल है कि ये लोग मोहन कैबिनेट में अगर शामिल होते हैं कि उनकी भूमिका क्या होगी। अटकलें हैं कि इन बड़े चेहरों को कोई भारी भरकम मंत्रालय मिल सकता है।

पहले फेज में 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। पिछली सरकार में क्षेत्रीय और जातीय असंतुलन की वजह से कई बार किचकिच की स्थिति उत्पन्न होती रही है। ऐसे में इस बार सबका ख्याल रखा जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हर क्षेत्र में बढ़त मिली है। हालांकि संभावना है कि इस बार बड़े चेहरों के साथ-साथ मोहन कैबिनेट में नए चेहरों को भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी।

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर और गोविंद सिंह राजपूत का मंत्री बनना तय है। बीजेपी के कुछ नामचीन चेहरे इस बार ड्रॉप भी हो सकते हैं। ये वैसे चेहरे हैं जो बीजेपी की हर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।

Compiled: up18 News