आर्थिक रूप से कंगाल श्रीलंका में वाहन चलाना बेहद महंगा हो गया है। वहां की सरकारी तेल कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 92ऑक्टेन पेट्रोल की कीमत में 84 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई कीमत सोमवार आधी रात से लागू हो गई है। इससे पहले लंका आईओसी ने कल ही कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी।
अब 338 रुपये प्रति लीटर
सीपीसी ने 92 ऑक्टेन पेट्रोल की कीमतों में जो ताजा बढ़ोत्तरी की है, उससे वहां इसकी प्रति लीटर 338 रुपये हो गई है। इस 84 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी के साथ ही अब सीपीसी के पेट्रोल की कीमत भी बढ़ कर लंका आईओसी के बराबर हो गई। सीपीसी एक महीने में दो बार दाम बढ़ा चुकी है।
क्या है बाजार में हिस्सेदारी
श्रीलंका के बाजार में लंका आईओसी की हिस्सेदारी एक तिहाई है। बाकी दो-तिहाई बाजार सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का कब्जा है। बताया जाता है कि उसके अधिकांश पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल नहीं है। कंपनी ने पिछले हफ्ते पेट्रोल-डीजल खरीदने की सीमा तय कर दी थी। लंका आईओसी ने तीन हफ्ते पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी की थी। कंपनी का कहना है कि लोकल करेंसी में तेज गिरावट के बाद उसे यह फैसला लेना पड़ा है।
138 फीसदी बढ़ चुका है डीजल
इस साल देश में पेट्रोल की कीमत में 90 फीसदी तेजी आ चुकी है जबकि डीजल की कीमत 138 फीसदी बढ़ चुकी है। हालांकि इस तेजी के बावजूद श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कीमत भारत के मुकाबले कम है।
श्रीलंका में भारतीय मुद्रा के हिसाब से पेट्रोल की कीमत 86 रुपये बैठती है जबकि डीजल की कीमत 76 रुपये के करीब है। दूसरी ओर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है।
विदेशी मुद्रा खत्म
श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार पूरी तरह खत्म हो चुका है। इससे देश में खाने पीने की चीजों, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की भारी किल्लत हो गई है। श्रीलंका आईएमएफ से तीन से चार अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मांग रहा है। श्रीलंका ने पिछले हफ्ते विदेशी कर्ज के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट किया था। कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज ने बाजार में भारी गिरावट की आशंका को देखते हुए पांच दिन तक ट्रेडिंग रोकने की घोषणा की है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.