एंटनी ब्लिंकन ने कहा, यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की मदद देगा अमेरिका

INTERNATIONAL

रूस की ओर से यूक्रेन पर किसी भी वक़्त हमले की संभावनाओं के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देगा.

ब्लिंकन ने कहा, ‘हम यूक्रेन के लिए मज़बूत अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं,यूक्रेन में प्रमुख सुधारों को समर्थन देने के लिए अमेरिका 1 बिलियन डॉलर का कर्ज़ देगा. इससे यूक्रेन को समृद्ध बनने में मदद मिलेगी.’

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान को लेकर सभी उम्मीदें अभी ख़त्म नहीं हुई हैं, यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद एक समझौता अभी भी संभव है.

दोनों नेताओं ने फ़ोन पर हुई बातचीत में इस पर सहमति व्यक्त की थी.

रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख सैनिकों को तैनात किया है लेकिन वह हमले की बात से इंकार करता है.
लगभग दर्जन भर देशों ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. वहीं अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन पर हवाई हमले किसी भी वक़्त शुरू हो सकते हैं. अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

-एजेंसियां