व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण की गई थी बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी: सेना

National

सेना ने बताया है कि आर्टिलरी यूनिट के गनर देसाई मोहन ने इंसास राइफ़ल की चोरी और अपने चार साथियों की हत्या की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है.

सेना ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जवान ने ऐसा व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण किया है.

बयान में आगे कहा गया है, “9 अप्रैल 2023 की सुबह उसने मैगज़ीन से भरा हथियार चुराया था और उसे छिपा दिया. 12 अप्रैल 2023 की सुबह साढ़े चार बजे वो संतरी ड्यूटी पर था, उसने छिपाए हुए हथियार को निकाला और पहली मंज़िल पर गया और सो रहे चार जवानों को मार दिया.”

“इसके बाद जवान ने सीवेज पिट में हथियार फेंक दिया. हथियार और अतिरिक्त गोलियों को सीवेज पिट से बरामद किया गया है.12 अप्रैल को शुरुआती एफ़आईआर में जवान ने बताया था कि सिविल ड्रेस में दो शख़्स इंसास राइफ़ल और कुल्हाड़ी लिए हुए थे, यह बयान जांच एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए था.” जवान पुलिस की हिरासत में है और बाक़ी की जानकारियां उससे ली जा रही हैं.

सेना ने दोहराया है कि इस घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है और मीडिया से किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न देने को कहा गया है.

Compiled: up18 News