बिहार: जहरीली शराब से हुई मौत पर अब मुआवजा देगी नीतीश सरकार

Regional

परिजनों को मिलेगा चार लाख रुपए मुआवजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। सीएम नीतीश ने सीधे तौर पर कहा कि जो लोग शराब पीकर मरे हैं, उनके परिजन आकर बताएं। उन्होंने कहा कि अगर लोग स्वीकार कर लेंगे कि उन्होंने जहरीली शराब कहां से खरीदी तो हम लोग उनकी मदद करेंगे।

परिवार के लोगों का ध्यान है: नीतीश

नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं लेकिन उनके परिवारों का उन्हें ध्यान है। दुख की बात है कि इतने प्रयास के बावजूद लोग जहरीली शराब पी रहे हैं जिससे लोगों की मौत हो रही है, लेकिन उनके परिवार के लोगों का भी उन्हें ध्यान है।

लिखकर देने पर मुआवजा मिलेगा: नीतीश

जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों के परिजनों की चिंता करते हुए नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने परिवार के लोगों को चार लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये राशि सीएम रिलीफ फंड की तरफ से दी जाएगी मगर मारे गए लोगों के परिजनों को यह कहना होगा कि लोगों ने गलती से शराब पी थी, जिसकी वजह से उनकी जान गई।

Compiled: up18 News