हिमाचल: शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार खड्डे में गिरी, 4 लोगों की मौत

Regional

जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद बारात से लौट रहे थे। इस दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सभी लोग रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसा कैसे हुआ अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर, अविनाश मांटा (24), चकली (रामपुर) शिमला, सुमन (22) गांव कुकही डाकघर दरकाली (रामपुर), हिमानी (22), और संदीप (40) गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। हादसे में शिवानी (22), गांव कुकही डाकघर दरकाली घायल है।

शूलून कैंची के पास हुआ हादसा

रामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर जयदेव ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली थी। उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कार सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। दुर्घटना में चार लोग जिन में यु3वक और एक युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवती घायल थी। घायल को खनेरी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

पंचायत प्रधान क्लेड़ा मझेवठी प्रोमिला मेहता ने बताया कि आज सुबह एक दुखद घटना हुई है। रात देवठी नामक गांव से कलेड़ा गांव बारात आई थी और सुबह जब बारात वापस हो रही थी तो रास्ते में शूलून कैची के पास यह हादसा हुआ है। इस हादसे में चार की मौत हुई और 1 घायल हैं।

Compiled: up18 News