रेलवे टिकट बुकिंग के‍ लिए पेटीएम की पोस्‍टपेड सुविधा

Business

नई दिल्‍ली। पेटीएम (Paytm) और आईआरसीटीसी (IRCTC) के बीच हुई साझेदारी के बाद पेटीएम यूजर्स को अब रेलवे टिकट के पैसों का भुगतान बाद में कर पाएंगे।

पेटीएम ने IRCTC की मदद से रेलवे टिकट बुकिंग के‍ लिए भी ‘बुक नाउ, पे लेटर’ (book now, pay later) स्‍कीम लॉंच की है. इस साझेदारी से अब पेटीएम पोस्‍टपेड (Paytm Postpaid) की सेवा आईआरसीटीसी प्‍लेटफॉर्म पर भी उपलब्‍ध होगी. इससे उन यूजर्स को बहुत फायदा होगा, जिनके पास टिकट बुकिंग के वक्‍त पर्याप्‍त पैसे नहीं होते हैं.

पेटीएम पहले भी कई सेगमेंट में बाय नाउ, पे लेटर स्‍कीम चला रह है. इस स्‍कीम की लो‍कप्रियता को देखते हुए इसे अब आईआरसीटीसी टिकटिंग सर्विस में भी लागू किया गया है. पेटीएम पोस्‍टपेड 30 दिन की अवधि के लिए अपने यूजर्स को 60 हजार रुपये बिना ब्‍याज उधार देता है. महीने का एक ही बिल बनाया जाता है, जिससे कि यूजर को अपने खर्च पर निगाह रखने में आसानी हो.

– एजेंसी