अब बाजार में जल्द ही आपको टाटा (TATA) के बने iPhone देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, भारत में एपल का आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन ने अपना कामकाज समेट लिया है। एपल सप्लायर विस्ट्रॉन ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। विस्ट्रॉन ऐसे समय में भारत से अपने बिजनेस को समेट रही है, जब फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भारत में एपल के ही प्रोडक्ट बनाने के लिए तेजी से अपने कारोबार को बढ़ा रही हैं। ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन का प्लांट बेंगलुरु के बाहर नरसापुरा में है। बेंगलुरु के पास कोलार में विस्ट्रॉन की आईफोन असेंबली यूनिट को टाटा ग्रुप को बेचने की तैयारी चल रही हैं। टाटा ग्रुप इस समय कोलार के विस्ट्रॉन आईफोन असेंबलिंग यूनिट में आईफोन 15 मॉडल की असेंबलिंग का ट्रायल कर रही है।
इस वजह से समेटा कारोबार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल की शर्तों के आधार पर विस्ट्रॉन को यहां पर बिजनेस करने पर मुनाफा नहीं हो रहा था। भारत में एपल के बिजनेस के जरिए पैसा नहीं कमा पाने के बाद कंपनी अब अपने कारोबार को समेट रही है। बता दें कि विस्ट्रॉन ने साल 2008 में इंडियन मार्केट में अपना बिजनेस शुरू किया था। कंपनी ने शुरू में लैपटॉप और पीसी आदि के लिए प्रोडक्ट को रिपेयर करने की यूनिट शुरू की थी। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने अपने बिजनस को आगे बढ़ाया और आईफोन बनाना शुरू किया।
आईफोन 15 के मॉडल की टेस्टिंग कर रहा टाटा
टाटा ग्रुप अभी आईफोन 15 के मॉडल को असेंबल करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। टाटा ग्रुप जल्द ही विस्ट्रॉन के इस प्लांट को टेकओवर करेगी, इसके बाद भारत को एपल प्रोडक्ट्स के लिए अपनी पहली स्वदेशी प्रोडक्शन कंपनी मिल जाएगी। बता दें कि Tata group और विस्ट्रॉन के बीच यह डील अभी पूरा होना बाकी है, लेकिन टाटा के एग्जीक्यूटिव ने कोलार की विस्ट्रॉन यूनिट में कामकाज संभाल लिया है।
Compiled: up18 News