बाढ़ राहत के नाम पर हिंदू लड़की से दुष्कर्म के मामले में पाकिस्‍तान की अंतर्राष्‍ट्रीय बेइज्‍जती

INTERNATIONAL

महिलाओं के रेप पर सवाल: मसूद खान अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह देश में रिकॉर्ड बारिश और उसके बाद बाढ़ के हालात पर अपडेट दे रहे थे। इस दौरान वर्जीनिया के पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार और सेना के अधिकारी मंगा अनंतमुला ने बाढ़ राहत के नाम पर अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित महिलाओं के रेप पर सवाल खड़े किए।

मंगा अनंतमुला ने सिंध प्रांत में नाबालिग हिंदू लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला उठाया और मसूद खान से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक महिलाओं के जबरन धर्मांतरण, बलात्कार और अन्य अत्याचारों के मुद्दों पर जवाब मांगा। इस दौरान विरोध जताने के लिए उन्होंने हाथ में एक पोस्टर भी लिया हुआ था। इसके बाद मसूद खान काफी असहज नजर आए।

ठोस जवाब नहीं दे पाए पाकिस्तानी अंबेसडर: 

प्रेसवार्ता के दौरान मंगा अनंतमुला ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान अभी तक एक स्थायी बुनियादी ढांचे का विकास क्यों नहीं कर पाया है? उन्होंने आरोप लगाया कि बुनियादी ढांचे के बजाय पाकिस्तान ने सेना और परमाणु क्षमता पर निवेश जारी रखा। हालांकि, अंबेसडर मसूद खान कार्यकर्ता द्वारा उठाए गए प्रासंगिक सवालों के ठोस जवाब देने में असमर्थ रहे।

इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में जून से जारी भारी मानसून की बारिश के साथ-साथ भूस्खलन और झीलों में पानी के ओवरफ्लो के कारण देश में गंभीर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में अतिरिक्त 20 मिलियन अमेरीकी डालर की मदद कर रहा है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.