पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान पर हमले को धार्मिक उग्रवाद बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी खान को दुश्मन नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानती है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इमरान खान हमला करने वाला व्यक्ति चरमपंथी मालूम पड़ता है।
सनाउल्लाह ने कहा कि हमलावर के जो वीडियो जारी किए गए हैं, उसमें वो बहस करते हुए नजर आ रहा है। सरकार आरोपी से संबंधित कंटेंट सोशल मीडिया साइटों से हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, वीडियो में आरोपी के बयान बहुत ही चिंताजनक और खतरनाक हैं। इस तरह के आरोप पहले भी लगाए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद, यह आशंका है कि इस तरह के बयानों को और हवा दी जाएगी।
Compiled: up18 News