अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के डिप्लोमेट को दी बड़ी जिम्‍मेदारी

INTERNATIONAL

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारतीय-अमेरिकी डिप्लोमेट गौतम राना को स्लोवाकिया में अहम अभियान के लिए राजदूत पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.

बुधवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया राणा के नामांकन पर मुहर के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिकी सीनियर फॉरन सर्विस में काउंसलर के तौर पर जुड़े राना मौजूदा समय में अल्जीरिया में अमेरिकी दूतावास के डिप्टी चीफ़ ऑफ़ मिशन पद पर हैं.

इससे पहले राना ने स्लोवेनिया की राजधानी जबल्याना में भी अहम पद संभाल चुके हैं. इसके अतिरिक्त राणा अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान और भारत में भी अमेरिका के अहम अभियानों का हिस्सा रहे हैं.

राणा ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया से बीए और बीएस की पढ़ाई की है. उन्होंने नेशनल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई पूरी है. राणा अंग्रेज़ी के अतिरिक्त हिंदी, स्पैनिश और गुजराती भाषा के जानकार हैं.

-एजेंसियां