पाकिस्‍तान: पूर्व पीएम इमरान ने आर्मी से कहा, राजनीति करनी है तो पार्टी बना लें

INTERNATIONAL

सेना के डीजी को नाम लेकर ललकारा

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मुखर होकर सेना की आलोचना कर रहे हैं। अब अपने ताजा बयान में इमरान खान ने सेना को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर वह राजनीति ही करना चाहते हैं, तो अपनी राजनीतिक पार्टी बना लें। पार्टी बनाने से डर क्यों रहे हैं। राजनीति करना ही है तो खुल कर करें। चोरी-छिपे दखल देना सही नहीं है। इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के डीजी मेजर जनरल अहमद चौधरी का नाम लेकर उनपर निशाना साधा।

सेना को भी निशाने पर लिया

जेल से रिहा होने के बाद इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने आवास पर एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के चीफ मेजर जनरल अहमद चौधरी ने हाल ही में इमरान खान को अपने एक बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने इमरान को पाखंडी कहा था।

इस पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा- सुनो डीजी आईएसपीआर तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था। तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर तुम्हे शर्म आनी चाहिए। बता दें की इमरान खान राजनीति में आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे और इन्होने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैचों में जीत दिलाई थी।

सेना राजनितिक पार्टी क्यों नहीं बना लेती

इमरान खान ने आगे कहा कि आप राजनीति कर रहे हैं तो आप अपनी राजनीतिक पार्टी क्यों नहीं बना लेते। आपको किसने अधिकार दिया कि आप मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाएं। ऐसा बोलते हुए कुछ तो शर्म करो। पीटीआई चीफ ने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे तो सेना की इमेज अच्छी थी।

लेकिन जब तत्कालीन आर्मी चीफ ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और पाकिस्तानी के सबसे भ्रष्ट लोगों को सत्ता में लेकर आ गए तो लोगों ने सेना की आलोचना करना शुरू कर दिया। सेना की आलोचना मेरी वजह से नहीं बल्कि पूर्व आर्मी चीफ की वजह से हो रही है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.