नेवी और एनसीबी ने अरब सागर में पकड़ा अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट

National

इंडियन नेवी ने पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईरान से 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स भारत आ रही थी। सूचना के आधार पर नेवी और एनसीबी ने गुजरात के बंदरगाह पहुंचने से पहले ही इस खेप को पकड़ लिया गया। साथ ही पुलिस ने ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है।

पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में

कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत की गई है।

Compiled: up18 News