ISI चीफ के साथ अचानक काबुल पहुंचे पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ

INTERNATIONAL

पाकिस्‍तान में खूनी हमले कर रहा है टीटीपी

वहीं पाकिस्‍तान लगातार तालिबान पर दबाव डाल रहा है कि वह टीटीपी पर एक्‍शन ले लेकिन अफगान सरकार इससे बच रही है। यही नहीं तालिबान का मुखिया भी टीटीपी के प्रति सहानुभूति रखता है। माना जाता है कि अफगानिस्‍तान में टीटीपी के 10 हजार आतंकी हैं जो पाकिस्‍तान पर हमला करते रहते हैं। यही नहीं इमरान खान और बाजवा की गलत नीतियों का फायदा उठाकर टीटीपी आतंकी बड़ी तादाद में कबायली इलाके में घुस आए हैं। पाकिस्‍तानी सेना चाहकर भी इनके खिलाफ ऐक्‍शन नहीं ले पा रही है।

टीटीपी ने पिछले दिनों पेशावर की मस्जिद और कराची में पुलिस मुख्‍यालय पर भीषण हमला किया था। इन हमलों से घबराए पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री तालिबान को मनाने के लिए काबुल पहुंचे हैं।

पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान के उप प्रधानमंत्री मुल्‍ला अब्‍दुल घनी बरादर अखूंद और अन्‍य अफगान मंत्रियों से मुलाकात की है। तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुल्‍ला बरादर ने पाकिस्‍तानी जेलों में बंद अफगान नागरिकों का मुद्दा उठाया है। उसने तोर्खम और स्पिन बोल्‍दाक बॉर्डर पर भी अफगान नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए कहा है।

Compiled: up18 News