पाकिस्तान उच्चायोग ने बंद किया नई दिल्ली का अपना स्‍कूल

INTERNATIONAL

ये स्कूल उच्चायोग में काम करने वाले लोगों के बच्चों की शिक्षा के लिए बनाया गया था. हालांकि, साल 2020 में पाकिस्तान ने अपने कर्मचारियों की संख्या घटाई, जिसके बाद से स्कूल में छात्रों की संख्या भी कम होने लगी.

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया, “मौजूदा शैक्षणिक सत्र पूरा होने के बाद कम बच्चों का दाखिला होने की वजह से स्कूल का संचालन रोक दिया गया है.”

“ये ध्यान देने वाली बात है कि स्कूल कभी भी आम बच्चों के लिए नहीं था और यहाँ सिर्फ़ पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों के बच्चों को ही पढ़ाया जाता था.”

प्रवक्ता ने पीटीआई को ये भी बताया कि भारत के कहने पर जून 2020 में पाकिस्तान के उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी गई थी.

Compiled: up18 News