इमरान के आरोपों पर पाक सेना के तेवर तीखे, कानूनी कार्रवाई की मांग

INTERNATIONAL

लाहौर के शौकत ख़ानम अस्पताल से पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने सीधे-सीधे तीन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है.

इमरान ख़ान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, गृह मंत्री राना सनाउल्लाह और आईएसआई चीफ़ मेजर-जनरल फ़ैसल नासिर उनकी हत्या की साज़िश रच रहे हैं.

पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग, आईएसपीआर ने इमरान ख़ान के आरोपों को निराधार और ग़ैर-ज़िम्मेदार बताया है. पाक सेना ने अपने बयान में कहा, “पाकिस्तान सरकार से सेना और उसके अधिकारियों के ख़िलाफ़ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है.”

पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने भी इमरान ख़ान के आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने घटना के दिन ही इसकी निंदा करते हुए जांच के आदेश दे दिए थे.

-Compiled: up18 News