बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिया वो ‘अश्लील’ था और उन्हें जगह की मर्यादा रखनी चाहिए.
नीतीश कुमार ने ये बयान मंगलवार को दिया था और आज माफी मांगते हुए इसे वापस ले लिया. हालांकि, इसे लेकर शुरु हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
ओवैसी ने कहा, “वो एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वहां पर वो जिस तरीके से बोले, ये एक वल्गर किस्म की भाषा है. इसको वो कह सकते थे कि महिलाएं जितनी ज्यादा पढ़ेंगी वो अपनी औलाद को कब पैदा करना है, तय करेंगी, लेकिन बजाय इसके जिस अश्लील तरीके से उन्होंने इसको बताया अपने एक्शन और अल्फ़ाज़ से वो बिलकुल भी सही नहीं था. कम से कम इस बात का तो लिहाज़ रखिए कि आप ये बात कहां पर बोल रहे हैं. वो बिहार की विधानसभा है कोई सिनेमाहॉल नहीं है जहां लोग ए सर्टिफिकेट फिल्म का टिकट लेकर आ रहे हैं.”
नीतीश कुमार ने अपने बयान पर बुधवार को विधानसभा में माफ़ी मांगी है और कहा है कि वह अपने बयान पर खेद प्रकट करते हैं और इसके लिए माफ़ी मांगते हैं.
Compiled: up18 News