जम्मू -कश्मीर के बडगाम ज़िले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि बडगाम में आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में ख़बर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चलाया था.
अधिकारी ने बताया, “एक कैब को रोकने के लिए कहा गया लेकिन गाड़ी के भीतर बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर खुलेआम फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.”
सेना अधिकारी के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत हो गई है. उस इलाके में सेना की कार्रवाई अभी भी जारी है.
Compiled: up18 News