जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भयंकर हिमस्खलन, एक व्यक्ति की मौत

Regional

अफरवाट पीक पर हुआ हादसा

हादसा गुरुवार को गुलमर्ग के अफरवाट पीक के खिलान मार्ग पर हुआ। इस हादसे की चपेट में आने से एक पर्यटक की मौत हो गई और तीन अन्य को बचा लिया गया, जबकि एक लापता है। सूत्रों के अनुसार, यह हादसा आज दोपहर करीब दो बजे हुआ। इसमें कम से कम पांच विदेशी पर्यटक फंस गए।

इसके तुरंत बाद साइट पर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक एक पर्यटक की मौत हो गई और तीन अन्य को बचा लिया गया। बर्फ के नीचे फंसे कम से कम एक स्कीयर की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सभी पर्यटक विदेशी थे।

बढ़ रही हिमस्खलन की घटनाएं

बता दें कि इन दिनों श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है, इसके चलते हिसम्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में हिमस्खलन ने सिंध नदी अवरुद्ध कर दी, इसके चलते जलाशय का रास्ता बदल गया है और पानी सड़कों पर आने लगा। इससे लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

-agency