गुवाहाटी। केंद्र सरकार ने देश में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की संभावना तलाशने के लिए एक पैनल का गठन किया है, वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक ही चुनाव कराने की संभावनाएं तलाशने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुझे खुशी है कि रामनाथ कोविंद जैसे व्यक्ति ने पीएम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। कमेटी इस मामले को देखेगी।”
सरमा ने कहा कि ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ देश के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि कई चुनावों से विकास कार्यों में देरी होती है।
सरमा ने कहा, “चाहे शहरी निकाय चुनाव हों या विधानसभा और लोकसभा चुनाव, सरकार के विकास कार्यों की गति प्रभावित होती है। यदि केवल एक चुनाव होता है, तो पूरे पांच साल के कार्यकाल में सरकार देश के विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकती है।”
उन्होंने दावा किया कि अगर इसे लागू किया गया तो भारत में जबरदस्त विकास होगा और देश ‘विश्वगुरु’ बन जाएगा.
सरमा ने कहा, “एक राष्ट्र-एक चुनाव भारत को एक अलग स्तर पर ले जाएगा। खर्च कम होगा, निर्बाध विकास हो सकता है और भारत दुनिया का नेतृत्व कर सकता है।”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.