इस्तीफ़ा देने के सवाल पर बृज भूषण ने कहा, शाम 5 बजे अपना पक्ष रखेंगे

Politics

बृज भूषण शरण सिंह ने ख़ुद पर लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि वो इस मुद्दे पर शाम पांच बजे विस्तार से बात करेंगे.

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे देश के कई पदकधारी कुश्ती खिलाड़ियों ने बृज भूषण शरण सिंह और कई कोचों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं.

ओलंपिक मेडल जीत चुकीं साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ खेलों की पदकधारी विनेश फोगाट जैसे पहलवान कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठा रहे हैं.

इस मामले को लेकर उनकी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल मंत्रालय के कई अधिकारियों से भी बात हुई है लेकिन, बृजभूषण सिंह ने आज संकेत दिया कि वो उनकी मांग को ज़्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं.

बृजभूषण सिंह ने आज मीडिया से कहा, “मैं किसी की दया पर नहीं बैठा हूं. मैं चुना हुआ अध्यक्ष हूं.”

बृजभूषण सिंह से जब ये पूछा गया कि उनके ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि अगर वो ‘मुंह खोलेंगे तो भूचाल आ सकता है’, इस पर बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘अगर मैं मुंह खोलूंगा तो सूनामी आ जाएगी.’

पत्रकारों के लगातार सवाल पूछने पर बृजभूषण ने कहा, “मैं कमरे में बंद हो जाऊं तो क्या तब आपको संतोष मिलेगा.”
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो शाम पांच बजे अपना पक्ष रखेंगे.

Compiled: up18 News