गणतंत्र दिवस पर सीएम भगवंत मान ने बताया, मार्च में वो तीसरी बार बनेंगे पिता

Politics

मान ने कहा कि तंदुरुस्ती कुदरत की सबसे बड़ी नियामत है। बसी यही दुआं करेंगे। आप भी यही दुआ करना। लड़का- लड़की के चक्कर में कहां पड़ गए यार। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी मुझे सुन रहे हैं मैं उनसे अपील करता हूं की लड़का-लड़की में फर्क न करें। क्या पता किस भेष में नारायण मिल जाए। तो इसलिए नारी शक्ति का पंजाब सरकार जो संकल्प में हो वो बहुत लंबे स्तर तक चलेगा।

सीएम ने कही ये बातें

बता दें गणतंत्र दिवस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने परेड से सलामी ली। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि रिपब्लिक-डे पंजाब के कारण आया। लड़ाईयां लड़ी व शहादतें दीं, फिर जाकर रिपब्लिक-डे आया। इसलिए हम रिपब्लिक-डे खास तौर पर मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त खास है क्योंकि हम अपना इस पर हक जमाते हैं। दुख की बात है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त की परेड से पंजाब की झांकी को निकाल दिया जाता है, यह सुंदर झांकियां आज आपके सामने हैं।

-एजेंसी