चीन में तेजी से पैर पसार रहा है ओमीक्रोन, 5 करोड़ लोग लॉकडाउन

INTERNATIONAL

चीन में कोरोना वायरस का ‘गुप्‍त’ ओमीक्रोन वेरिएंट विकराल रूप धारण करता जा रहा है। चीन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार नए कोरोना मामलों की संख्‍या बढ़कर 5200 तक पहुंच गई है। चीन के कई इलाकों में ओमीक्रोन का यह वेरिएंट बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच ओमीक्रोन पर काबू पाने के लिए चीन ने कई शहरों में 5 करोड़ लोगों को लॉकडाउन कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में बढ़ते कोरोना मामलों से उसकी बेहद सख्‍त ‘जीरो कोविड नीति’ अप्रभावी साबित हो रही है।

चीन से आ रही खबरों के मुताबिक अब तक कम से कम 10 शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने भी चेतावनी दी है कि और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। चीन के औद्योगिक शहर शंघाई में कड़े नियम एक बार फिर से आवासीय इलाकों और ऑफिस परिसर में लागू कर दिए गए हैं। हजामत सूट पहने कार्यकर्ता पुलिस टेप, मेटल गेट लगा रहे हैं ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

शंघाई टावर को भी सील कर दिया गया

दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग शंघाई टावर को भी सील कर दिया गया है। मंगलवार को छोड़कर चीन में आधिकारिक रूप से अब तक केवल दो बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना के मामलों की संख्‍या 5 हजार को पार कर गई है। इससे पहले वुहान में कोरोना की शुरुआत के दौरान दो बार 5 हजार मामले सामने आए थे। चीन में गुप्‍त ओमीक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है। इसे BA.2 उप वेरिएंट के नाम से जाना जाता है जो मूल ओमीक्रोन की तुलना में डेढ़ गुना ज्‍यादा संक्रामक है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण का यह ताजा दौर अप्रैल की शुरुआत में ही काबू पाया जा सकता है। तब तक चीन में 35 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह कोरोना संक्रमण वुहान महामारी के बाद सबसे गंभीर संक्रमण है। इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 45.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.70 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश

ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 459,638,565, 6,045,441 और 10,707,233,146 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,562,252 और 965,105 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,993,494 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,391,345 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 655,557 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.