भारी सुरक्षा के बीच यूनान से फ्रांस के शहर मार्सेली पहुंची ओलंपिक मशाल

SPORTS

भारी सुरक्षा के बीच तीन जहाजों से ओलंपिक की मशाल यूनान से फ्रांस के दक्षिण स्थित शहर मार्सेली पहुंची जहां सूर्यास्त पर उसकी अगवानी की जाएगी। पेरिस ओलिंपिक के आयोजकों ने शहर में शानदार जश्न का वादा किया है, जहां पुराने बंदरगाह को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

मशाल पिछले महीने यूनान में प्रज्जवलित की गई थी, जिसके बाद इसे फ्रांस को सौंपा गया। यह 1896 में पहली बार इस्तेमाल हुए बेलेम नामक जहाज से एथेंस से रवाना हुई और 12 दिन समुद्र की यात्रा की। जहाज के आसपास हजारों नावें थी। जहाज को एथलेटिक्स ट्रैक की तरह सजाए गए नाव के पुल पर रखा गया है।

मशाल के स्वागत में फ्रांस की वायुसेना की टीम करतब दिखाएगी। आयोजन समिति के प्रमुख टोनी एस्तांगेत ने कहा, ‘फ्रांस में ओलिंपिक खेलों की वापसी का शानदार जश्न होगा।’ मशाल रिले बृहस्पतिवार (आज) को मार्सेली से शुरू होगी।

-एजेंसी