आगरा में खुद को विश्व हिंदू परिषद का महानगर अध्यक्ष बताने वाले दीपक अग्रवाल की सोशल मीडिया पर पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। बजरंग दल और विहिप में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने के दौरान उन्होंने हाथ मे रिवाल्वर लेकर पदाधिकारियों के साथ फोटो पोस्ट की है। लोग इसे दबंग कहकर बधाई दे रहे हैं।
भाजपा सरकार में हिंदूवादी संगठनों का पूरा राज है। सोशल मीडिया पर आम आदमी कोई भी पोस्ट करे तो उसपर कार्रवाई हो जाती है। हिंदूवादियों पर मुकदमा भी दर्ज हो तो उसकी थाने में आवभगत की जाती है
रविवार को दीपक अग्रवाल नामक फेसबुक अकाउंट से बजरंगदल और विहिप के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने की पोस्ट जारी हुई है। पोस्ट करने वाले ने अपना पद विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष लिखी है। उसने सभी पदाधिकारियों को बधाई देने की बात लिखने के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से दो तस्वीरों में हाथों में हथियार हैं। एक तस्वीर वो खुद रिवाल्वर लहराते दिख रहे हैं और दूसरी में उनका साथी पिस्टल लहरा रहा है।
यहां यह भी बता दें कि हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह रोक है। हालांकि मामला हिंदूवादी संगठन का होने के कारण कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
ये फेसबुक पर किया पोस्ट
दीपक अग्रवाल ने पोस्ट किया है कि मेरे साथ आगरा महानगर में कार्य करने वाले शक्ति के पर्यायवाची सभी अनुज भाईयों को संगठन द्वारा दी गई नवीन दायित्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।