अब टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी के कपड़ों को लेकर किया विवादित ट्वीट

Politics

मेघालय में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को राजधानी शिलॉन्ग का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य की स्थानीय पोशाक पहनी थी.

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने पीएम मोदी की उन कपड़ों में तस्वीर के साथ एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का स्क्रीन शॉट भी डाला जिसमें ये दिखाया गया था पीएम के कपड़े महिलाओं के हैं.

कीर्ति आज़ाद ने लिखा- ”न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी.”

इस ट्वीट पर बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताते हुए इसे मेघालय की संस्कृति का अपमान बताया है.

उन्होंने ट्वीट करके लिखा- ”ये देखकर दुख होता है कि कैसे कीर्ति आज़ाद मेघालय की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं और आदिवासी वेशभूषा का मज़ाक बना रहे हैं. टीएमसी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो उनके (कीर्ति आज़ाद) के विचारों से सहमत हैं. उनकी चुप्पी मौन समर्थन की तरह होगी और लोग उन्हें माफ़ नहीं करेंगे.”

बीजेपी आदिवासी मोर्चा ने ट्वीट किया है कि ‘ये हर तरह से अपमानजनक है. ये मेघालय की आदिवासी वेशभूषा है जिसे पहनकर पीएम मोदी जी ने सम्मान दिया है. कीर्ति आज़ाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.’

बीजेपी के इन ट्वीट्स पर जवाब देते हुए कीर्ति आज़ाद ने दो ट्वीट किए.

एक में उन्होंने लिखा- ”अर्धनारीश्वर. हर हर महादेव”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ”मैंने वेशभूषा का अपमान नहीं किया था. मुझे ये पसंद है. मैं प्रधानमंत्री की फैशन को लेकर रुचि के बारे में बताने की कोशिश कर रहा था.”

Compiled: up18 News