अब पीएम मोदी के डिग्री विवाद पर बोले शरद पवार, ये कोई मुद्दा ही नहीं है

Politics

शरद पवार ने बीती शाम मीडिया से बात करते हुए सवाल किया है कि क्या ये कोई मुद्दा है?

उन्होंने कहा, “आज कॉलेज डिग्री को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. आपकी डिग्री-मेरी डिग्री से क्या होता है. क्या ये राजनीतिक मुद्दे हैं? केंद्र सरकार की बेरोज़गारी, कानून-व्यवस्था, महंगाई जैसे मुद्दों पर आलोचना की जानी चाहिए. लोगों के बीच धर्म और जाति के नाम पर दरारें पैदा की जा रही हैं. बेमौसम बरसात ने महाराष्ट्र में फसल ख़राब कर दी है. हमें इन मुद्दें पर विचार–विमर्श करना चाहिए.”

पवार की ओर से ये दूसरा बयान है जिसने विपक्षी एकता में फूट पड़ने से जुड़े कयासों को बल दिया है.

इससे पहले पवार की ओर से अदानी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर असहमति जताई गयी थी.
आम आदमी पार्टी पिछले कुछ हफ़्तों से पीएम मोदी पर सीधा निशाना साध रही है.

पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया जाना इसी अभियान में शामिल है.

आप नेता केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि “क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं.”

लेकिन शरद पवार से पहले अरविंद केजरीवाल को इस मामले में गुजरात हाई कोर्ट की ओर से निराशा हाथ लगी थी.

हाई कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर पच्चीस हज़ार रुपये का फाइन लगाया है.

Compiled: up18 News