उत्तर कोरिया ने फिर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, जापान ने भी पुष्‍टि की

INTERNATIONAL

जापान के विदेश मंत्रालय ने भी मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि की है.

जापानी कोस्ट गार्ड अधिकारियों के मुताबिक मिसाइलें जापान के स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (EEZ) से बाहर गिरी हैं और उनके किसी भी जहाज़ को नुकसान नहीं पहुंचा.

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के हवाले से बताया कि प्योंगयांग के सुनान इलाके से शनिवार सुबह 6:45 और 7:03 बजे मिसाइलें लॉन्च की गईं.

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया का दौरा ख़त्म होने के ठीक बाद भी मिलाइलें दागी थीं.

इस साल उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च की संख्या बढ़ा दी है. उत्तर कोरिया ने साल 2017 में पहला इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया था.

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया आने वाले कुछ हफ़्तों में परमाणु हथियार का टेस्ट भी करेगा.

उत्तर कोरिया इस साल की शुरुआत से अब तक 20 बैलिस्टिक मिसाइलें और दो क्रूज़ मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है. बीते एक सप्ताह में यह चौथा परीक्षण था जिनमें कुल छह मिसाइलें दागी गई हैं.

-एजेंसी