म्यांमार की सैनिक सरकार पर लगा 30 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप

INTERNATIONAL

जिस जगह पर ये घटना हुई है, वो इलाका शान प्रांत की राजधानी नायपयीताव और पड़ोसी देश की थाईलैंड की सीमा के बीच पड़ता है.

दो साल पहले म्यांमार में जब सेना ने चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करके देश की कमान अपने हाथ में ली है, तब से ये इलाके भीषण संघर्षों का गवाह रहा है.

सशस्त्र गुट कारेन्नी नेशनलीटीज़ डिफेंस फोर्स की ओर से जारी किए गए वीडियो में नाम नीन गांव के बौद्ध मठ के सामने कम से कम 20 शव देखे जा सकते हैं.

इनमें कुछ शवों पर केसरिया लिबास है जो पारंपरिक रूप से बौद्ध भिक्षु पहनते हैं.

Compiled: up18 News