बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की है.
उनके साथ इस मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने के भीतर नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल से ये दूसरी मुलाकात है.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश के तहत नीतीश कुमार 12 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर मिले थे.
केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कोशिशों का समर्थन किया है और इस मुद्दे पर अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है.
Compiled: up18 News