अनुच्छेद 370 रीस्‍टोर न होने तक नहीं लड़ूंगी विधानसभा चुनाव: महबूबा

Politics

हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ किया कि नजदीकी भविष्य में उन्हें विधानसभा चुनाव की कोई संभावना नहीं दिखती. वे बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा- “मैंने तो बोला है कि असेंबली तो मैंने कभी लड़ना नहीं है, जब तक 370 रीस्टोर नहीं होता है. पार्लियामेंट का चुनाव लड़ने के बारे में सोच सकती हूं कि लड़ें न लड़ें, लेकिन मैंने बोला है कि हम असेंबली नहीं लड़ेंगे जब तक कि 370 रीस्टोर नहीं होता है.”

उन्होंने पीडीपी की मौजूदा स्थिति का भी जिक्र किया.
महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि “जहां तक मेरी पार्टी का सवाल है, ये पूरी तरह से टूट गई है लेकिन कार्यकर्ता मेरे साथ हैं और हम इसे फिर से खड़ा कर रहे हैं.”

इससे पहले उन्होंने कहा था, “जब मैंने सदन के सदस्यता की शपथ ली थी, तो वो दो संविधानों के तहत था, जम्मू और कश्मीर का संविधान और भारत का संविधान, एक ही साथ दो झंडों से साथ.”

मार्च में दिए इस बयान में महबूबा ने कहा था, “हो सकता है कि बेवकूफ़ाना लगता है, लेकिन ये मेरे लिए भावनात्मक मुद्दा है.”

Compiled: up18 News