आगरा में भाजयुमो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, कई बड़े नेता देंगे गुरुमंत्र

Politics

आगरा: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत आज हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग को लेकर भाजयुमो ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर उत्साहित भी नजर आ रहे हैं।

3 दिनों में होंगे 14 सत्र

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय भाजयुमो का प्रशिक्षण वर्ग है। यह तीन दिन 6,7,8 अगस्त तक चलेगा। इन 3 दिनों में लगभग 14 सत्र होंगे जिनमें पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में हो रहा है। इस जगह को पूरी तरह से भाजपा और भारतीय संस्कृति में रंग दिया गया है। पुराने और दिग्गज नेताओं की पुरानी यादों से संबंधित फोटो लगाए गए हैं, साथ ही इतिहास को भी दर्शाया गया है।

ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय प्रभारी प्रशिक्षण विभाग मुरलीधर राव भी भाग लेंगे और युवाओं में ऊर्जा का संचार करेंगे।