आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से ‘जनविश्वास यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. यात्रा का आग़ाज़ करने से पहले उन्होंने अपने आवास पर पूजा की.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो जनता हमारी मालिक है, उनके बीच हम जा रहे हैं. जन विश्वासयात्रा आज से शुरू हो रही है.जनता ने हमें बिहार में बीते दो चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है. आने वाले समय में भी पूरी मज़बूती के साथ जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.”
“आप सब जानते हैं कि नीतीश कुमार जी का कोई विजन नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है. आज हम अपनी माता की ममता और पिता की क्षमता और लोकधर्म की प्रधानता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और जनता से विश्वास पाने की कोशिश करेंगे. हम सब मिल कर जनता की सेवा में हैं और जनता की आवाज़ बुलंद करने का काम करेंगे. ”
बीते महीने नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदलते हुए एनडीए का हाथ थाम लिया था. इसी के साथ महागठबंधन की सरकार गिर गई थी.
नीतीश कुमार अब एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री हैं.
-एजेंसी