नितिन गडकरी की अपने खिलाफ अभियान चलाने वालों को चेतावनी

Politics

उन्होंने आगे लिखा है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके दिए बयानों को बिना संदर्भ के, मनगढ़ंत तरीक़े से पेश किया जा रहा है.

उन्होंने आगे लिखा है, “हालाँकि मैं इस तरह के मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार से कभी भी परेशान नहीं होता हूँ लेकिन इस तरह की हरकतें करने वाले हर एक को यह चेतावनी कि अगर इस तरह की हरकतें आगे भी जारी रहती हैं तो मैं उन्हें अपनी सरकार, पार्टी और हमारे लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के हित को देखते हुए क़ानून के समक्ष खड़ा करने में देर नहीं करूँगा. ”

नितिन गडकरी ने अपने इस ट्वीट में बीजेपी, जेपी नड्डा और पीएमओ को भी टैग किया है

एक वक़्त पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे नितिन गडकरी को बीते दिनों पार्टी ने नई संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति दोनों से ही बाहर कर दिया. इसके बाद से ही नितिन गडकरी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
हालांकि नितिन गडकरी कई दफ़े कह चुके हैं कि वो केवल 20 प्रतिशत काम राजनीति के लिए करते हैं, बाक़ी 80 फ़ीसदी काम वो समाजिक कारणों के लिए करते हैं.

हाल ही नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उनका बयान चर्चा में रहा था.

गडकरी के इस बयान को ज़्यादा व़क्त भी नहीं हुआ कि पार्टी ने उन्हें संसदीय समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

-एजेंसी