AAP का दावा: बीजेपी उनके 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है

Politics

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी ऐसी कोशिश की है और वे हमेशा नाकाम रहे हैं. इस बार भी वे नाकाम होंगे.

पिछले दिनों सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के कारण कथित घोटाले की जाँच के क्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था. उसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

आम आदमी पार्टी और इसके नेता इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ज़िम्मेदार कह रहे हैं, वहीं बीजेपी आप की सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रही है.

मनीष सिसोदिया ने तो यहाँ तक दावा कर दिया कि बीजेपी के संदेश आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि वे बीजेपी में आ जाएँ, तो उनके ख़िलाफ़ केस हटा लिए जाएँगे. बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

आप ने बीजेपी पर अपने पार्टी विधायकों को ख़रीदने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 20-20 करोड़ रुपए ऑफ़र किए जा रहे हैं.

दूसरी ओर बीजेपी ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया बच नहीं सकते.

-एजेंसी