निशिकांत दुबे ने महुआ से कहा, अभी सवाल फ़र्ज़ी डिग्री का नहीं बल्कि ‘पैसे लेकर सवाल पूछे’ जाने का है..

Politics

बुधवार सुबह एक्स पर किए एक पोस्ट में निशिकांत दुबे ने कहा है कि अभी सवाल उनकी फ़र्ज़ी डिग्री का नहीं बल्कि ‘पैसे लेकर सवाल पूछे’ जाने का है.

निशिकांत दुबे ने कहा, “सवाल संसद की गरिमा, भारत की सुरक्षा और सांसद के कथित भ्रष्टाचार और अपराध का है, जवाब देना है कि दुबई में एनआईसी मेल खुला कि नहीं? पैसे के बदले प्रश्न पूछे कि नहीं? विदेश जाने-आने का ख़र्च किसने उठाया.”

दुबे ने कहा, “सवाल अदानी, डिग्री या चोरी का नहीं, देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है.”
उन्होंने लिखा, “डिग्री वाली देश बेचे, चंद पैसे के लिए ज़मीर बेचे.”

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने और लोकसभा के अपने ईमेल का पासवर्ड किसी और को देने के आरोपों के बाद विवादों में हैं.

संसद की एथिक्स समिति इन आरोपों की जांच कर रही है. महुआ मोइत्रा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
महुआ मोइत्रा पर ये आरोप उनके क़रीबी दोस्त रहे एक अधिवक्ता ने लगाये थे जिसके बाद से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठा रहे हैं.

महुआ मोइत्रा लगातार निशिकांत दुबे की कथित ‘फ़र्ज़ी डिग्री’ का मुद्दा उठा रही हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे की डिग्री की जांच की मांग की है.

Compiled: up18 News