पीएम मोदी को विदेशों में सम्मान गांधी के देश से आने की वजह से मिलता है: अशोक गहलोत

Politics

उन्होंने कहा, “हमारा देश इस समय दुनिया भर में इतिहास बना रहा है. इस पर कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि दुनिया में हमारे मुल्क का इस समय जो मान सम्मान है वो कहां से कहां पहुंच गया है. कहां हम गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए थे. हम यहां इसी पर बातचीत कर रहे हैं. और अब देश कहां पहुंच गया है.”

गहलोत ने कहा, “पीएम मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है. ये सम्मान क्यों मिलता है? ये सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है. जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं और जहां 76 साल बाद भी लोकतंत्र ज़िंदा रहा है. जब दुनिया को इस बात का अहसास होता है तो उन्हें गर्व होता है कि ऐसे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी उनके यहां आ रहे हैं.”

Compiled: up18 News