नैनीताल: नदी में कार गिर जाने से नौ पर्यटकों की मौत, एक घायल

Regional

देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले की ढेला नदी की तेज़ धार में एक कार के गिर जाने से पंजाब के नौ पर्यटकों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में घायल एक लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने कुमाऊं रेंज के डीआइजी नीलेश आनंद भारणे के हवाले से बताया है कि यह हादसा रामनगर में हुआ है. अधिकारी के अनुसार इस हादसे में घायल लड़की को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ख़बरों के अनुसार इस हादसे में मारे गए चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि अभी भी पांच लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे होने की आशंका है. फंसे हुए शवों को बाहर निकालने की कोशिशें चल रही है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख 

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है.

उन्होंने कहा, ”भारी जल प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं.

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. अन्य कार सवारों के बचाव के लिए तेजी से राहत कार्य चलाने हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है.”

-एजेंसियां