आतंकी साजिश रचने और टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) आज केरल में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सदस्यों से जुड़े 56 से अधिक ठिकानों पर हो रही है। छापेमारी गुरुवार तड़के शुरू हुई और अभी भी जारी है।
छापेमारी में अभी क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जानकारी सामने आई कि पीएफआई के नेता आतंकवादी संगठन अलकायदा के संपर्क में थे। दरअसल, एनआईए ने हाल ही में केरल की एक अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें दावा किया गया था कि प्रतिबंधित पीएफआई के नेता विभिन्न माध्यमों से अलकायदा के संपर्क में थे। एनआईए की यह रिपोर्ट केरल की अदालत को सौंपी गई थी। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।
एनआईए का दावा, गुप्त विंग चला रहे थे पीएफआई के सदस्य
एनआईए ने यह भी दावा किया है कि पीएफआई के सदस्य एक गुप्त विंग चला रहे हैं। सूत्र ने कहा, हाल ही में छापेमारी के दौरान एनआईए ने कुछ उपकरण जब्त किए थे। उन उपकरणों की स्कैनिंग के दौरान एनआईए को पता चला कि पीएफआई के नेता अलकायदा के संपर्क में हैं। उनका एक गुप्त विंग भी है। इस विंग से जुड़े सबूतों को जमा करने के लिए एनआईए आज छापेमारी कर रही है।
देशव्यापी छापेमारी के बाद PFI के नेटवर्क का हुआ भंडाफोड़
गौरतलब है कि एनआईए ने देशव्यापी छापेमारी के दौरान पीएफआई के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। तब पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। सरकार ने कहा था, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों को देश के संवैधानिक ढांचे की अवहेलना करते हुए आतंकवाद और इसके वित्तपोषण, लक्षित हत्याओं सहित गंभीर अपराधों में शामिल पाया गया है।
आतंकी गतिविधियों पर लगाम के लिए प्रतिबंध
इसलिए गृह मंत्रालय ने संगठन की नापाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को उसके सहयोगियों रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया(सीएफआई), अखिल भारतीय इमाम परिषद (एआईसीसी), मानवाधिकार संगठन का राष्ट्रीय परिसंघ (एनसीएचआरओ), राष्ट्रीय महिला मोर्चा, जूनियर मोर्चा, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन केरल पर पाबंदी लगाई।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.