नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने गजवा-ए-हिंद (जिहाद के जरिए भारत में इस्लामी राज्य कायम करना) केस में हो रही जांच के सिलसिले में देश के तीन राज्यों के सात ठिकानों पर छापेमारी की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र के नागपुर, और मध्य प्रदेश के ग्वालियर की सात जगहों पर ये छापेमारी हुई है.
बताया गया है कि देश विरोधी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संदिग्धों की तलाश में ये छापेमारी हुई है.
यह मामला सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए मुस्लिम युवाओं का ‘ब्रेनवॉश’ करके उनका हिंसक आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करने से जुड़ा है, जिससे कि भारत में तथाकथित इस्लामी शासन की स्थापना हो सके.
एनआईए ने पिछले साल 22 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ़ थाने में यह मामला दर्ज किया था.
उस मामले में गिरफ़्तार अभियुक्त मरगब अहमद दानिश के बारे में एनआईए ने पहले दावा किया था कि वो गजवा-ए-हिंद नामक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए कई लोगों और विदेशी संस्थाओं के संपर्क में था.
Compiled: up18 News