माफिया अतीक के गुर्गों की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई, अहमद सिटी पर बुलडोजर चला

Regional

अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई और अन्य गुर्गों द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई में जेसीबी मशीनों ने अवैध प्लाटिंग कर की गई बाउंड्री वाल को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही अहमद सिटी में बनाई गई सड़क को भी जेसीबी से उखाड़ कर नस्तेनाबूत कर दिया. जिस अवैध कॉलोनी अहमद सिटी पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई है यह कॉलोनी 300 बीघे में बसाई गई है. इसकी कीमत 300 करोड़ से ज्यादा है. बताया जाता है कि इसके प्लाटों की बिक्री ऑनलाइन की गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में नौकरी पेशा लोगों ने ऑनलाइन यहां पर प्लाट खरीदे थे और रजिस्ट्री कराई थी. इसमें सेना में नौकरी करने वाले सैनिकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों व अन्य सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों ने प्लाट खरीदे हैं और रजिस्ट्री कराई है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण का आरोप है कि इस कॉलोनी को बसाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण से लेआउट पास नहीं कराया गया था और इसका भूमि परिवर्तन भी कृषि से आवासीय नहीं कराया गया था, जिसके चलते प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रयागराज में लगातार दो दिनों तक अतीक अहमद के दबदबे वाले इलाके बक्शी मोढ़ा, दामूपुर, सैदपुर, बीरमपुर, लखनपुर और रावतपुर इलाकों में पीडीए की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Compiled: up18 News