NIA ने ख़ालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए

Regional

एक बयान जारी कर एनआईए ने कहा है कि गगनदीप सिंह उर्फ मिटी को मंगलवार को हरियाणा और पंजाब में छापेमारी के दौरान गिरफ़्तार किया गया.

एनआईए की कार्रवाई में अर्श डल्ला और मनप्रीत के समूह से ताल्लुक रखने वाला ये पांचवा शख़्स है जिसे गिरफ़्तार किया गया है.

एनआईए ने इससे पहले फरवरी 2023 में गंगानगर से लकी खोखर उर्फ डेनिस को गिरफ़्तार किया था और 18 मई 2023 को मोगा के जस्सा सिंह और अमृतपाल सिंह उर्फ़ अम्मी को गिरफ़्तार किया था.

एनआईए का कहना है कि उसने अपनी जांच में पाया है कि गगनदीप सिंह अर्श डल्ला और पीटा के लिए काम कर रहे थे और सीमापार से हथियारों की तस्करी में उनकी मदद कर रहे थे.

वे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए पैसे जुटाने के एक जबरन वसूली रैकेट भी चला रहे थे.
Compiled: up18 News