NIA ने घोषित किया खालिस्तानी समर्थक कश्मीर सिंह गल्वड्डी पर 10 लाख का इनाम

National

कश्मीर सिंह पर एनआईए टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर दर्ज FIR में इनाम घोषित किया. कश्मीर सिंह पर IPC की धारा 120-बी, 121, 121-A और अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन की धारा 17, 18, 18-B और 38 के तहत केस दर्ज हैं. सात साल पहले यानी 2016 में पलविंदार पिंडा सहित कई बदमाशों ने नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला कर 4 बदमाशों के जेल से बाहर जेल से छुड़ा लिया था.

इनमें खालिस्तान कमांडो फोर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवट्टी शामिल थे. इसके अलावा गैंगस्टर विक्की गौंडर और गुरप्रीत सेखों और उनके साथी को भी जेल से मुक्त कराया गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद विक्की और प्रेमा लाहौरिया राजस्थान के श्रीगंगानगर में छिपे हुए थे.

इनके ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने 2018 में इन दोनों का एनकाउंटर कर दिया था. मिंटू को जेल ब्रेक कांड के अगले ही दिन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, इसके कुछ समय बाद मिंटू की जेल में ही हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. मगर कश्मीर सिंह पुलिस की पहुंच से अभी भी दूर है. वहीं, अब एनआईए ने उसके ऊपर 10 लाख के इनाम की घोषणा की है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.